चार धाम यात्रा बदरीनाथ-केदारनाथ वाले जिलों में भूकंप के झटके, उत्तराखंड में 04 मई को चमोली-रुद्रप्रयाग जिलों में फिर डोली धरती
उत्तराखंड में आज 04 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुरुवार को बदरीनाथ,और केदारनाथ वाले जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।
Earthquake News Uttarakhand: उत्तराखंड में आज 04 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुरुवार को बदरीनाथ,और केदारनाथ वाले जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे थे।
करीब आधे घंटे इंतजार के बाद लोग दोबारा अपने घरों में वापिस लौट गए । हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप की वजह से किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 10 बजे करीब भूकंप से झटकों से उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी में आता है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड के कुछ इलाकों को जोन चार और पांच में रखा गया है। भूकंप के लिहाज से संवदेनशील होने की वजह से उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। विदित हो कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।