Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Another road accident Chardham Yatra route fierce collision between Bolero bus many injured

चारधाम यात्रा रूट पर फिर सड़क हादसा, बोलेरो-बस के बीच जोरदार भिड़ंत; कई घायल 

लिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से किनारे से हटवाकर ट्रैफिक सामान्य करवाया। सड़क हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं। घायलों में सभी बोलेरो के सवारी थे जबकि, दोनों ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर है।

Himanshu Kumar Lall चमोली, लाइव हिन्दुस्तान, Sat, 29 June 2024 05:36 PM
share Share

चारधाम यात्रा रूट पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस और बोलेरो के आमने-सामने की भिड़ंत में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। चमोली जिले के कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मारवाड़ी पुलिस चौकी और विष्णु प्रयाग के बीच में बोलेरो गाड़ी नंर Uk13-TA-1129 व बस नंबर UK-07-PC0197 की आमने -सामने की टक्कर हो गई थी।

दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर में यात्रियों के बीच मदद को चीख-पुकार मच गई। सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। पुलिस की टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंच राहत व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दोनों गाड़ियों के बीच भिड़ंत में दोनों गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हैं।

पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से किनारे से हटवाकर ट्रैफिक सामान्य करवाया। सड़क हादसे में कई यात्री घायल भी हुए हैं। घायलों में सभी बोलेरो के सवारी थे जबकि, दोनों ड्राइवर के हाथ में फ्रैक्चर है। दोनों को रेस्क्यू कर गोपेश्वर अस्पताल रेफेर किया जा रहा है।

घायलों का विवरण:
1-बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लंबगांव टिहरी गढ़वाल  हाथ फ्रैक्चर है।
2-बोलेरो चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन लाल निवासी रुद्रप्रयाग ( घायल है )
3-श्री मती राजो देवी पत्नी राजेंद्र पंत निवासी खेकड़ा बागपत ( चोटिल )
4-यश कौशिक पुत्र श्री मनोज कौशिक निवासी उपरोक्त (चोटिल )
5-सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री जगदीश सिंह निवासी उपरोक्त (चोटिल )
6-मोहित पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त (चोटिल )सभी उक्त घायलों को जोशीमठ अस्पताल भिजवा दिया है!


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें