Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University Approves Academic Calendar for 2025-26 Admissions यूजी में मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का उठा मुद्दा , Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsHemvati Nandan Bahuguna Garhwal University Approves Academic Calendar for 2025-26 Admissions

यूजी में मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का उठा मुद्दा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की प्रवेश समिति की बैठक में सत्र 2025-26 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर को अनुमोदित किया गया। स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की मैपिंग सीयूईटी और यूईटी के आधार पर की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 16 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
यूजी में मेरिट के आधार पर प्रवेश देने का उठा मुद्दा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की सत्र 2025-26 प्रवेश समिति की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कैलेंडर अंतिम रूप से अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की मैपिंग को केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (यूईटी-2025) के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गई। यह मैपिंग आगामी शैक्षणिक सत्र के प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू और समन्वित बनाने के उद्देश्य से की गई है। वर्चुअल माध्यम से आहूत की गई बैठक में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुल्क संरचना में आवश्यक सूक्ष्म संशोधन करते हुए उसे अंतिम रूप से स्वीकृत किया गया।

बैठक में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (1-वर्षीय एवं 2-वर्षीय) के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय परिसरों, सम्बद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों की प्रवेश क्षमता को भी अनुमोदन प्रदान किया गया। पीएचडी प्रवेश (सत्र 2025-26) की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी ताकि अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकें। इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की मैपिंग को पूर्व वर्ष की प्रवेश पुस्तिका के आधार पर तैयार किए जाने को लेकर समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। यह मैपिंग विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (यूईटी) के अंतर्गत प्रवेश के लिए प्रयुक्त होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 की आरंभ तिथि को लेकर भी चर्चा हुई, जिसे परीक्षाओं के पुनर्निर्धारण को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अधिसूचित किया जाएगा। बैठक में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अंतर्गत शैक्षणिक अध्यादेशों के प्रारूप को सैद्धांतिक रूप से अनुमोदन प्रदान किया गया, जो आगे विद्या परिषद में प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक के दौरान बिड़ला परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह ने श्रीनगर में सीयूईटी परीक्षा केंद्र न बनाए जाने के कारण छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए गढ़वाल विवि में स्नातक स्तर पर भी मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने स्नातकोत्तर प्रवेश अधिसूचना जल्द जारी करने का अनुरोध किया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में. रखते हुए इस विषय में संबंधित प्राधिकरणों को एनटीए के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। प्रवेश समिति के सदस्य सचिव प्रो. ओपी गुसाईं ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर प्रो. यूसी गैरोला, प्रो. अभय बौराई, प्रो. आरएस नेगी, एनईपी समन्वयक प्रो. प्रशांत कंडारी, प्रवेश परीक्षा समन्वयक डॉ. प्रीतम सिंह नेगी के साथ ही बाह्य विशेषज्ञ प्रो. केकेएन शर्मा, डॉ. हरि गौड़ आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।