टैटू तो किसी ने जूते-कपड़ों से पहचाना, देहरादून में कार एक्सीडेंट में 6 की मौत; 2 के सिर धड़ से अलग
- देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुआ हादसा रूह कंपा देने वाला था। इस हादसे में दो लोगों के सिर धड़ से अलग हो गए। बाकी के दो शवों का भी बुरा हाल था।
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार ओएनजीसी चौक पार कर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की छत का बड़ा हिस्सा कंटेनर पर रुई की तरह चिपक गया।
हादसे में कार सवार तीन युवकों और तीन युवतियों की मौत हो गई। इनमें से दो के सिर धड़ से अलग हो गए। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया।
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात हुआ हादसा रूह कंपा देने वाला था। इस हादसे में दो लोगों के सिर धड़ से अलग हो गए। बाकी के दो शवों का भी बुरा हाल था। धनतेरस पर खरीदी गई लग्जरी कार के परखच्चे उड़े तो अंदर सीट पर लगे हेड रेस्ट भी सड़क पर आ गिरे।
मंगलवार सुबह घटनास्थल से गुजरने वाला हर शख्स कार की रफ्तार का अंदाजा लगाता नजर आया। कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भयावह दृश्य था। एक शव का धड़ कार के पास और सिर कार से दूर पड़ा था। दूसरे शव का सिर कार में धड़ से अलग मिला।
किसी ने टैटू से पहचाना तो किसी ने जूते और कपड़ों से
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात कार हादसे में मारे गए युवाओं की शिनाख्त करना भी चुनौती बना। इस हादसे में चार शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। दो के सिर धड़ से अलग थे।
तीन अस्पतालों की मोर्चरी में रखे गए शवों की शिनाख्त और पंचनामा भरने के लिए परिजनों को बुलाया गया। दो शवों में एक की शिनाख्त परिजनों ने मृतक के हाथ पर बने टैटू से की तो दूसरे की शिनाख्त उसके जूतों और कपड़ों के जरिए की गई। बाकी शव भी इतने क्षत-विक्षत थे कि उनके पिता की बजाय परिवार के सदस्यों को दिखाए। वे शव देख दहल उठे।
कंटेनर चालू हालत में छोड़कर भागा चालक बीती देर रात सड़क हादसे के बाद चालक ने कंटेनर रोका। इसके बाद कंटेनर बंद किए बिना वह इसे छोड़कर एफआरआई की तरफ फरार हो गया। कैंट पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है। सड़क पर बुरी तरह जख्मी स्थिति में पड़ा हुआ था एक युवक
ट्रक के चेसिस में लगे गार्डर तक मुड़ गए थे
कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह के अनुसार, टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक का पिछला हिस्सा पिचक गया और बॉडी सपोर्ट के चेसिस में लगे गार्डर भी मुड़ गए। सिंह ने यह भी बताया कि कार का बायां हिस्सा और छत का बड़ा हिस्सा उधड़कर निकल आया। यही नहीं, टक्कर के बाद कार डिवाइडर पार करके दूसरी लेन में 350 फीट आगे पेड़ से जा टकराई।
कार और कंटेनर की बुरी स्थिति देख सहम उठे लोग
बीती देर रात सड़क हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर को कैंट कोतवाली के बाहर और कार को कोतवाली के अंदर खड़ा कर दिया था। सड़क से गुजर रहे लोगों ने कंटेनर की स्थिति देखी तो भीड़ थाने के पिछले हिस्से में खड़ी कार को भी देखने पहुंची। कार की स्थिति और वहां बिखरा पड़ा खून देखकर वहां से गुजर रहे लोगों की रूह कांप उठी।
पुलिस के अनुसार, एक युवक सड़क पर बुरी तरह जख्मी स्थिति में था। कार जिस कंटेनर से टकराई, वह किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक को पार करते हुए कौलागढ़ की तरफ जा रहा था। जबकि, तेज रफ्तार कार आधी रात के समय बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट जा रही थी। इसी बीच, चौक पार कर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से से कार जा टकराई। इस हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात करीब पौने दो बजे हादसे की सूचना मिली। कैंट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो ओएनजीसी चौक पर कंटेनर से कार की बुरी तरह टक्कर हुई थी। कार का बायां हिस्सा और छत उड़ गई थी। इसके बाद कार चौक से दूसरी लेन में करीब 350 फीट आगे जाकर पेड़ से टकराने के बाद रुकी।
इस कार में सवार सात युवाओं में से कुछ अंदर फंसे थे तो कुछ के क्षत विक्षत शव इधर-उधर पड़े थे। हादसे में छह युवाओं की मौत हुई। जबकि, सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन अग्रवाल (25 वर्ष) निवासी राजपुर रोड गंभीर रूप से घायल है। सातों युवा शहर के कारोबारी परिवारों से जुड़े हैं। हादसे के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
इनकी जान गई हादसे में 19 वर्षीय गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईं लोक, जीएमएस रोड, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्रनगर, देहरादून, मूल निवासी चंबा हिमाचल, 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी आनंद चौक, तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, 20 वर्षीय कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड देहरादून और 24 वर्षीय ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।