Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़So Aishwarya Rawat resentment ended She was seen with Dhami in the campaign for Kedarnath by-election

तो एक्श्वर्या रावत की खत्म हुई नाराजगी...धामी के साथ केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार में दिखीं

  • केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ऐश्वर्या के घर पहुंच गई। रात्रिभोज पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से ऐश्वर्या की बात करवाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद ऐश्वर्या के तेवर नरम पड़ गए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, अगस्त्यमुनि, हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 12:56 PM
share Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिरकार दिवंगत शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत को प्रचार में उतारने पर कामयाब हो गए। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के प्रचार से अब तक ऐश्वर्या रावत ने दूरी बनाई हुई थी। इससे टिकट की दावेदार रही ऐश्वर्या के नाराज होने के कयास लगाए जा रहे थे।

रविवार शाम को भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ऐश्वर्या के घर पहुंच गई। रात्रिभोज पर उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से ऐश्वर्या की बात करवाई। बताया जा रहा है कि इसके बाद ऐश्वर्या के तेवर नरम पड़ गए।

मंगलवार को स्यालसौड़ में भाजपा अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन के मंच पर ऐश्वर्या रावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि चार माह पहले उनकी मां का निधन हुआ था। मां के जाने से वह दुखी थी।

कांग्रेस चारधाम यात्रा को लेकर फैला रही है भ्रम’

सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उन्होंने कभी भी केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया है। कांग्रेस नेता उनके द्वारा केदारनाथ धाम को दिल्ली में बनाने और यात्रा को कुमाऊं ले जाने का झूठ फैला रही है। वह लोगों को गुमराह करने में लगी है।

कहा मेरे पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में सबसे अधिक यात्री चारधाम यात्रा पर आये। जुलाई में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आई भीषण आपदा में प्रभावितों को मदद देने में हमने कोई कौर कसर नहीं छोड़ी। मैंने स्वयं 24 घंटे के अन्दर मौके पर पहुंच कर आपदा प्रबंधन का कार्य अपने हाथों में लेते सफल रेस्क्यू करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें