'एक महीने तक गांवों में नि:शुल्क योग शिविर लगाएं'
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'आओ हम सब योग करें' अभियान के तहत एक बैठक आयोजित की गई। इसमें छात्रों को 21 मई से 21 जून तक निशुल्क योग शिविर आयोजित करने की जानकारी दी गई। इसका...

खटीमा, संवाददाता। हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आओ हम सब योग करें अभियान के तहत बुधवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें डॉ. नवीन भट्ट और डॉ. धीरज बिनवाल, डॉ. मोनिका भैसोड़ा ने योग विभाग के छात्र-छात्राओं को आगामी एक माह के विशेष योग शिविर आयोजन की जानकारी दी। डॉ. भट्ट ने बताया कि 21 मई से 21 जून तक अपने-अपने गांवों में एक महीने का निशुल्क योग शिविर लगाएं। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को योग की महत्ता, लाभ और दैनिक जीवन में इसके प्रभाव के बारे में जागरूक करना है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वान पर यह अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में जन-जन तक योग को पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है कि योग को हर व्यक्ति की दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए, ताकि उत्तराखंड एक स्वस्थ, जागरूक और संस्कारित समाज की दिशा में अग्रसर हो सके। योग विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा एवं हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा द्वारा संचालित यह पहल निश्चित रूप से समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। इस दौरान करीना आर्य, सरोज चंद, सुमित शर्मा, गीता, मंजू, इंदिरा, खष्टी कोश्यारी, रेनू चंद, सपना, ललिता, ज्योति, रिया, राजेश्वरी पोखरिया आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।