किच्छा सीएचसी में तीन डॉक्टरों की अस्थाई तैनाती
किच्छा सीएचसी में तीन चिकित्सकों की अस्थाई तैनाती की गई है। इनमें से दो चिकित्सक सप्ताह में तीन दिन और एक महिला चिकित्सक पूरे हफ्ते तैनात रहेंगी। यह निर्णय उत्तराखंड मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदर्शन के...

किच्छा, संवाददाता। किच्छा सीएचसी में अस्थाई व्यवस्था के तहत तीन चिकित्सकों को तैनाती मिली है, जिनमें दो चिकित्सक सप्ताह के तीन दिन, जबकि महिला चिकित्सक पूरे हफ्ते तैनात रहेंगी। पिछले दिनों उत्तराखंड मुस्लिम यूथ मोर्चा ने सीएचसी में प्रदर्शन कर चिकित्सकों की तैनाती की मांग की थी। इसके बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी सीएचसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। बुधवार को सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने अस्थाई व्यवस्था के तहत निश्चेतक डॉ. रीना यादव और डॉ. संजय कूट को सप्ताह में तीन दिन, जबकि महिला चिकित्साधिकारी डॉ. जेबा मोईन को सप्ताह के सभी दिन तैनात रहने के निर्देश जारी किए हैं।
सभी चिकित्सक गुरुवार को सीएचसी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अगले हफ्ते से चार्ज लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।