Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरStudent Garima Joshi Selected for INSPIRE Award with Scholarship from Indian Government

गरिमा का इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयन

नानकमत्ता की केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा गरिमा जोशी का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड में चयन हुआ है। उन्हें 10000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 16 Sep 2024 12:08 PM
share Share

नानकमत्ता। केजेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा गरिमा जोशी का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड में चयन जिला स्तर पर हुआ है। उन्हें भारत सरकार की ओर से 10000 रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक कैलाश जोशी, प्रधानाचार्य महेश जोशी, उप प्रधानाचार्य पीयूष गुप्ता ने छात्रा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राप्त दस हजार की धनराशि से मॉडल बनाकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा। इसे राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कृत किया जाएगा। जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे, उन्हें नकद पुरस्कार और चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें