घर के ताले तोड़ 50 हजार की नकदी समेत जेवरात चोरी
पंतनगर के जवाहर नगर में कृष्ण विहार कॉलोनी में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 50 हजार की नकदी और लगभग तीन लाख के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने 6 मई की रात घर में प्रवेश किया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना...

पंतनगर, संवाददाता। जवाहर नगर की कृष्ण विहार कॉलोनी में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर 50 हजार की नकदी समेत लगभग तीन लाख के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है। साथ ही पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जवाहर नगर के कृष्ण विहार कॉलोनी निवासी घनश्याम चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती पांच मई को वह सपरिवार शादी समारोह में पिथौरागढ़ गए थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार छह मई की रात 12.07 बजे उनके घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश हुआ और रात 01.19 बजे चोरी करके बाहर निकल गया।
सात मई की सुबह छह बजे पड़ोसियों ने उनके घर के चैनल का ताला टूटा पड़ा देखकर ग्राम प्रतिनिधि सहित उनको और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बुधवार शाम पिथौरागढ़ से वापस आने पर देखा तो चोर उनके घर से सोने का एक मंगलसूत्र, एक मांग टीका, एक नथ, एक कान की बाली सहित करीब 50 हजार की नकदी चुरा ले गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।