Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMeeting in Khatima to Strengthen Sanatan Dharma and Unite for Protection of Cow Ganga and Mother India

भेदभाव को जड़ से समाप्त कर ही होगा देश सुरक्षित

खटीमा में धर्म जागरण समन्वय की बैठक हुई, जिसमें गाय, गंगा और भारत माता की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने छुआछूत और भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी को मिलकर धार्मिक कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 19 Sep 2024 02:05 PM
share Share

खटीमा। धर्म जागरण समन्वय खटीमा नगर व खण्ड की ऋतुराज वरिष्ठ प्रचारक धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख बैठक ली। बैठक में गाय, गंगा और भारत माता की रक्षा के लिए सबको एकजुट होकर सनातन धर्म को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक छुआछूत और भेदभाव को जड़ से खत्म नहीं होगा तब तक देश सुरक्षित नहीं रह सकता। अगर देश जात-पात, क्षेत्रवाद, भाषावाद में बंट रहा है तो देश की रक्षा कौन करेगा। इसलिए सबको एक होकर धार्मिक कार्यों में अपना समय देना होगा। कार्यक्रम में वीएस मेहता, प्रांत प्रशासन संपर्क प्रमुख सुधीर बंसल, गुरदयाल,नरेश राणा, गणेश तिवारी, महेंद्र रस्तोगी, गोविंद राणा, भीम सिंह, भगत,राहुल सक्सेना, श्याम लाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें