जादूगर सम्राट ने दिखाए मैजिक करतब
खटीमा के शिक्षा भारती आदर्श विद्यालय में जादूगर सम्राट ने अद्भुत करतब दिखाए। उन्होंने अखबार को फाड़कर उसे फिर से जोड़ दिया और फटे हुए अखबार से नोट बनाए। सम्राट ने जादू को कला और विज्ञान बताया, जिससे...
खटीमा। शिक्षा भारती आदर्श विद्यालय में जादूगर सम्राट ने अपने जादू के अनोखे करतब दिखाए। जादूगर सम्राट ने अखबार को फाड़कर उसे दोबारा साबुत कर दिया, फटे हुए अखबार से 100, 200, 500 के नोट बनाएं कटी हुई रस्सी को वापस जोड़कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जादूगर सम्राट वर्मा द्वारा जादू में निहित अंधविश्वासों को दूर करते हुए यह बताया कि जादू एक कला है हाथ की सफाई वह विज्ञान का संगम है जादू कोई भूत प्रेत आत्माओं से नहीं होता। इस मैजिक शो विद्यार्थी व शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। प्रधानाचार्या अल्का जोशी ने जादूगर सम्राट वर्मा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।