यूपी बोर्ड : जून के पहले सप्ताह से अंकपत्र मिलने की उम्मीद
Prayagraj News - यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के छात्रों को जून के पहले सप्ताह में अंकपत्र और प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन कई जिलों में प्रमाणपत्र पहुंच चुके हैं।...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को जून के पहले सप्ताह से अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में अंकपत्र पहुंचने लगे हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 23 जिलों में से इंटर के नौ और हाईस्कूल के 15 जिलों के प्रमाणपत्र शुक्रवार तक पहुंच गए थे। प्रयागराज जिले के प्रमाणपत्र आना बाकी है। बोर्ड कर्मचारी स्कूलवार अंकपत्र सह प्रमाणपत्र के बंडल तैयार करने में लगे हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा का कहना है कि परीक्षार्थियों की क्रॉस लिस्ट और कुछ जिलों के प्रमाणपत्र अभी नहीं मिले हैं।
इनके मिलने के बाद संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों को प्रमाणपत्र भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि मई अंत तक सभी 23 जिलों के प्रमाणपत्र भेज दिए जाएंगे। उसके बाद संबंधित स्कूल को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे और फिर जून के पहले सप्ताह से वितरण शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 75 में से सर्वाधिक 23 जिले आते हैं। इसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी जिले आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।