Kedarnath Pilgrimage Thrives 2 5 Lakh Devotees Visit Under Government Support केदारनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह: आशा, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Pilgrimage Thrives 2 5 Lakh Devotees Visit Under Government Support

केदारनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह: आशा

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह है। अब तक ढ़ाई लाख श्रद्धालु धाम में पहुंच चुके हैं। प्रदेश सरकार यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागMon, 12 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह: आशा

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि अब तक ढ़ाई लाख श्रद्धालु धाम में पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए यात्रा के विभिन्न पड़ावों एवं पैदल मार्गों पर स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने वाले घोड़े खच्चरों से श्रद्धालुओं एवं आवश्यक सामग्री को धाम तक पहुंचाया जा रहा है।

इसके साथ ही डंडी कंडी, हेलीसेवा एवं पैदल चलकर हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन धाम में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए टोकन व्यवस्था की गई है। जिससे सुगम और सरल दर्शन हो रहे हैं। बुर्जुग एवं महिलाओं की सुविधा के लिए सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड में शटल सेवा में 25 से अधिक वाहन आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। विधायक ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित है जिसका परिणाम है कि प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 2013 की आपदा के बाद पुनर्निर्माण के कार्यों से केदारपुरी दिव्य एवं भव्य रूप में नजर आ रही है। इसके अलावा धाम में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बाबा केदारनाथ से प्रदेश एवं देशवासियों की सुख एवं समृद्धि की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।