14 दिनों में ही केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 3 लाख पार
केदारनाथ धाम की यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या 14 दिनों में 3 लाख के पार पहुंच गई है। 2 मई को कपाट खोले जाने के बाद पहले दिन 30,154 तीर्थयात्री पहुंचे। लगातार 20,000 से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन...

केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर तीर्थयात्री बड़ी संख्या में आकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। अब तो यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। केदारनाथ धाम की 14 दिनों की यात्रा में ही दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या का आकड़ा 3 लाख पार कर गया है। जबकि आने वाले दिनों में यात्रा और तेजी से चलेगी। बीते 2 मई को बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए थे। पहले दिन 30154 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के साथ ही अखंड ज्योति के दर्शन किए। जबकि इसके बाद लगातार 20 हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचते रहे।
9 और 10 मई को छोड़कर सभी दिनों केदारनाथ में दर्शन करने वाले यात्री 20 हजार से अधिक रहे। ऐसे में अब तक 14 दिनों की यात्रा में ही केदारनाथ धाम में 313419 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में तो यात्रा में और तेजी आएगी। जून प्रथम माह से स्कूलों में ग्रीष्मकाल अवकाश होगा, ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यात्रा पर निकलेंगे। इससे बदरी-केदार मंदिर समिति, प्रशासन और पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में केदारनाथ यात्रा में और भी तेजी आएगी। इधर, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। सभी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है। किसी तरह से भी यात्री को असुविधा न हो इसके लिए विशेष प्रयास किए गए हैं ताकि श्रद्धालु सरल और सुगम यात्रा कर सके। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्हें मार्ग सुझाए जा रहे हैं। जवाड़ी बाईपास पर बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों को मुख्य बाजार से भेजा जा रहा है जबकि केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को जवाड़ी बाईपास से आवाजाही कराई जा रही है। रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक बेहतर यातायात व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।