Construction of Multi-Storey Parking Near Kedarnath to Boost Tourism स्यालसौड़ में शीघ्र बनेगी बहुमंजिली पार्किंग , Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsConstruction of Multi-Storey Parking Near Kedarnath to Boost Tourism

स्यालसौड़ में शीघ्र बनेगी बहुमंजिली पार्किंग

केदारनाथ मार्ग पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रुद्रप्रयाग विकास प्राधिकरण ने 93.90 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिली पार्किंग का भूमि पूजन किया। विधायक आशा नौटियाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागThu, 15 May 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
स्यालसौड़ में शीघ्र बनेगी बहुमंजिली पार्किंग

केदारनाथ मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विकास प्राधिकरण रुद्रप्रयाग द्वारा अहम पहल की गई है। चंद्रापुरी के निकट स्यालसौड़ में करीब 93.90 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिली पार्किंग निर्माण कार्य का भूमि पूजन केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा किया गया। गुरुवार को आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि यह पार्किंग निर्माण कार्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केदारनाथ विधायक के विकास कार्यों को तत्परता से पूरा कर रहे हैं।

और जो भी घोषणाएं सरकार द्वारा की गयी हैं वो लगातार धरातल पर उतार रही हैं। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता मीनल गुलाटी इस बहुमंजिली पार्किंग के निर्माण से क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को अब वाहन पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। खासकर चारधाम यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए यह पार्किंग अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कि पार्किंग निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। निर्माण में पर्यावरणीय मानकों और सुरक्षा दिशानिर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र बिष्ट ने किया। इस मौके पर शकुंतला जगवाण, श्रीनंद जमलोकी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, हरिहर रावत, अजय जोशी, ताजबर खत्री, उमा देवी अंजू नौटियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।