सड़क पर महिला ने बेटी और उसके प्रेमी को पीटा
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। घरेलू विवाद के बाद गुरुवार को एक महिला अपनी बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची।

घरेलू विवाद के बाद गुरुवार को एक महिला अपनी बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने लिखित में तहरीर देने को कहा। इसके बाद महिला पुरानी कचहरी पहुंची। एक अधिवक्ता के चैंबर में तहरीर लिखाने पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी और उसका प्रेमी पहले से बैठे हुए थे। यह देखकर महिला को गुस्सा आ गया। गुस्से में महिला ने पहले युवक की पिटाई की। बीच बचाव कर रही बेटी को भी पीट दिया। घटना स्थल से युवक अपनी प्रेमिका को लेकर बस अड्डे की तरफ भागने लगा तो महिला ने पिछा करते हुए फिर से उसे पकड़ लिया।
इसके बाद आपस में भीड़ गए और मारपीट शुरु कर दी। इन तीनों का उत्पात मचाने की वजह से करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।