School Principal Organizes Meeting to Promote Children s Right to Education in Rakswara Village चौपाल लगाकर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किया जागरूक, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSchool Principal Organizes Meeting to Promote Children s Right to Education in Rakswara Village

चौपाल लगाकर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किया जागरूक

Kausambi News - मंझनपुर ब्लाक के रक्सवारा गांव में प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने चौपाल लगाकर बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 से 5 साल के बच्चों का आंगनबाड़ी और 6 से 14 साल के बच्चों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 17 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
चौपाल लगाकर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को किया जागरूक

मंझनपुर ब्लाक के रक्सवारा गांव में शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने चौपाल लगाई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की लोगों को जानकारी दी। कहा कि बच्चों के अधिकारों को ध्यान रखते हुए 3 से 5 साल के बच्चों का प्रवेश विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी में एवं 6 से 14 साल के बच्चों का प्रवेश उच्च प्राथमिक विद्यालय रक्सवारा में करवाए । विद्यालय की उपलब्धियों, भौतिक संसाधन एवं शैक्षिक वातावरण के बारे में बताते हुए कहा कि विगत वर्षों में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदुस्तान ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम स्थान, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय प्रवेश परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा मे कई छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त किया है।

इसके साथ ही न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला, मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय में खेल का मैदान, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, लर्निंग बाय डूइंग प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद का सामान, शुद्ध पेयजल, मल्टीपल हैंड वॉश, बालक बालिकाओं हेतु पृथक शौचालय, डेक्स बेंच से सुसज्जित हवादार कक्षा कक्ष, मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों के लिए गरमा गरम पौष्टिक मध्यान भोजन इत्यादि शिक्षा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हैं। चौपाल में पात्र बच्चों के विद्यालय में नामांकन के लिए उनके अभिभावकों से आवश्यक प्रपत्र लिए गए। चौपाल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कोटेदार श्याम किशोर द्विवेदी, शिक्षक राम प्रकाश स्वर्णकार, अजय सिंह, राम मोहन केसरवानी, प्रमोद कुमार, बीना के अलावा अन्य लोग रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।