Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीShopkeeper Accuses Youth of Setting Shop on Fire with Petrol in Hallu Majra Chowk

पेट्रोल फेंक दुकान में आग लगाई

हल्लू माजरा चौक पर स्थित दुकान के संचालक ने एक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान हुई और उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 13 Aug 2024 10:39 AM
share Share

हल्लू माजरा चौक पर स्थित दुकान के संचालक ने एक युवक पर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाये जाने का आरोप लगाया। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मानकमजरा गांव निवासी शहजान उर्फ छोटा ने तहरीर देकर अवगत कराया की कुछ युवक बाइक पर सवार होकर उनकी दुकान पर पहुंचे और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आग लगी देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दुकान स्वामी को देते हुए आग बुझाने जाने का प्रयास करने लगे। जिसमें कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया था। पीड़ित दुकान स्वामी ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो एक युवक की पहचान हुई। जिसमें पुलिस को तहरीर देते हुए एक युवक को नाम दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाम दर्ज राजन निवासी मेहवड कला के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें