Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीImprovements on NH1 Reduce Accidents After Rishabh Pant s Car Crash

हाइवे पर बदलाव से घटा दुर्घटना का ग्राफ

नारसन, संवाददाता। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना स्थल के पास हाईवे पर एनएचआई ने कई बदलाव करने के बाद दुर्घटनाओं का ग्राफ घटने से राहगीरो को राहत मिल

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 12 Sep 2024 12:06 PM
share Share

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना स्थल के पास हाईवे पर एनएचआई ने कई बदलाव करने के बाद दुर्घटनाओं का ग्राफ घटने से राहगीरो को राहत मिली है। गत वर्ष क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार नारसन के पास हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में वह बाल-बाल बचे थे। हाईवे पर पंत की कार के दुर्घटना स्थल के पास कई ऐसे पॉइंट थे जिनके कारण पल-पल दुर्घटना की संभावना बन रही थी। पूर्व में अक्सर हाइवे के इस एरिया पर काफी दुर्घटनाएं देखने को मिलती थी। ताशीपुर माइनर का एक कोना निकला हुआ था जो काफी हद तक हाईवे को छू रहा था। इसके कारण यहां पर हाईवे भी छोटा पड़ रहा था। पंत के सड़क हादसे के बाद माइनर को पीछे हटाया गया। यहीं पर मोहम्मदपुर पावर हाउस जाने वाले मार्ग के लिए हाईवे पर बड़ा कट बना हुआ था। इससे वाहन सीधे हाईवे पर आ जाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें