Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीDhandaera Residents Protest for Fair Ward Delimitation and Voter List Revision Before Municipal Elections

ढंढेरा नगर पंचायत में परिसीमन में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन

नगर पंचायत ढंडेरा में अनियमित परिसीमन और असमान मतदाता सूची को नगर निकाय चुनाव से पूर्व संसोधित करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने धरना दिया। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति ने चेतावनी दी कि अगर 31...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 22 Aug 2024 12:14 PM
share Share

नगर पंचायत ढंडेरा में अनियमित परिसीमन और असमान मतदाता सूची को नगर निकाय चुनाव से पूर्व संसोधित करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया। मामले में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत में वार्डों का परिसीमन अत्यधिक असमानता के साथ किया गया है। जिसमें 11 वार्ड हैं। कोई वार्ड 3 से 5 किमी में फैला है तो कोई वार्ड मात्र 500 मीटर में फैला हुआ है। जिसकी सीमाएं भी सही नहीं दर्शायी गई है। वहीं मतदाता सूची में भी अत्यधिक असमानता है। वार्डों के परिसीमन एवं मतदाताओं के भी वार्डों में असमानता होने के कारण नगर पंचायत नये सिरे से परिसीमन होने के साथ- साथ वार्डों में भी मतदाताओं का समानता का होना अति आवश्यक है। जिससे सभी वार्डों में समानता बनी रहे और विकास की गति में भी समानता रहे। कहा कि अगर 31 अगस्त तक नगर पंचायत के वार्डों का परिसीमन एवं मतदाता सूची में भी समानता रखने के लिए नये सिरे से परिसीमन करने का शासनादेश जारी नहीं होता तो अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अन्तर्गत सभी 13,14 कालोनियों के निवासियों द्वारा 01 सितम्बर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के कार्यालय में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन और आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

इस अवसर पर राजेंद्र सिंह रावत, निर्दोष चौधरी, देवेंद्र सिंह रावत, प्रवीण चौधरी, दुर्गा थापा, राकेश भट्ट, शंकर दत्त उपाध्याय, सर्वेश गोस्वामी, कुंवर सिंह डंगवाल, गंगा सिंह, देव सिंह, धर्म सिंह गुसाई, शेखर आनंद कोठारी, रामचंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौर सिंह भंडारी, अमरनाथ, राजेश जोशी, सुभाष, मातवर सिंह, पवन सिंह नेगी, राम सिंह, कुलदीप सिंह नेगी, सतीश नेगी, , जगदीश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें