Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsDElEd and TET Candidates Demand Recruitment for Primary Teachers from Former Education Minister

पूर्व शिक्षा मंत्री से मिलकर भर्ती कराने की मांग

लंढौरा, संवाददाता।सलिंग के बाद भी दुर्गम सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है। अभ्यार्थियों ने गदरपुर विधायक एंव पूर्व श

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 8 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व शिक्षा मंत्री से मिलकर भर्ती कराने की मांग

डीएलएड एवं टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे से मिलकर प्राथमिक शिक्षा में रिक्त पदों पर भर्ती कराने की मांग की है। डीएलएड एवं टीईटी उत्तीर्ण छात्र काफी समय से रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। डीएलएड और टीईटी उत्तीर्ण अभियर्थियों का कहना है तीन हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त पड़े है। अभ्यार्थियों का कहना है कि 2906 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन कई चरणों की काउंसलिंग के बाद भी दुर्गम सीमांत क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है। अभ्यार्थियों ने गदरपुर विधायक एंव पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मिलकर उन्हें समस्या बताई। बाद में पूर्व शिक्षा मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन देकर रिक्त पदों पर शीध्र भर्ती करने की मांग की है। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से जल्द ही मुलाकात कर इस समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में मोहक, अभिषेक, जितेंद्र, विजयपाल, विवेक, विकास पाल, कोमल, केशव, अवनीश, विपिन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें