Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCourt Orders Police to File Case in Scooter Theft Incident

कोर्ट के आदेश पर चोरी का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर स्कूटी चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। अर्चना ने बताया कि मुकेश सैनी ने उसकी स्कूटी पिछले साल चोरी की थी। जून में अज्ञात नंबरों से फोन आए थे, जिसमें बताया गया कि मुकेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 15 Sep 2024 09:31 AM
share Share

स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली की पश्चिमी अंबर तालाब निवासी अर्चना ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मुकेश सैनी पुत्र ज्ञानचंद निवासी मुर्तजापुर बेहद जिला सहारनपुर ने पिछले साल सितंबर में रामनगर से स्कूटी चोरी कर ली थी। आरोप है कि जून में दो अज्ञात नंबर से फोन आए थे। जिन्होंने बताया कि मुकेश ने गाड़ी को गिरवी रख रखी है और अब तक पैसे नहीं लौटाए है। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी और अज्ञात फोनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें