Sulekha Competition Held at Pushpa Badera Saraswati Vidya Mandir Inter College Winners Announced हिंदी सुलेख में तन्मय, निशांत और नितिन रहे अव्वल, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsSulekha Competition Held at Pushpa Badera Saraswati Vidya Mandir Inter College Winners Announced

हिंदी सुलेख में तन्मय, निशांत और नितिन रहे अव्वल

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी और अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में तन्मय सेमवाल, निशांत शर्मा, नितिन, कनिष्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 16 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
हिंदी सुलेख में तन्मय, निशांत और नितिन रहे अव्वल

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में तन्मय सेमवाल, निशांत शर्मा, नितिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में कनिष्क राणा, विपिन सिंह, कृष्णा भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का आयोजन तीनों वर्गों बाल, किशोर एवं तरुण में किया गया। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के बाल वर्ग में तन्मय सेमवाल ने प्रथम, नैतिक गोसाईं एवं अंशुल मेवाड़ ने संयुक्त रूप से द्वितीय, अंशुल बिष्ट एवं यशांगद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

किशोर वर्ग में निशांत शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रथम, स्वप्निल जोशी एवं आदित्य सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय, वंश कुकरेती, सारिक एवं प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में नितिन, गौरव खंडूडी, सुशांत सेमवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के बाल वर्ग में कनिष्क राणा ने प्रथम, तन्मय सेमवाल ने द्वितीय निशांत कुलियाल एवं निशांत पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में विपिन सिंह, राहुल कुमार, निशांत शर्मा, तरुण वर्ग में कृष्णा भंडारी, अभिनव एवं शुभम बिजल्वान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि सुलेख प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सुंदर एवं स्पष्ट लेखन की क्षमता विकसित करना, हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न करना हो आदि है। मौके पर निर्णायक अनीता भट्ट, प्रभाकर भट्ट, आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, जयेंद्र प्रसाद चमोली, शिवानी दास आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।