उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों का सम्मान
मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की बैठक में विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण और आरटीई के बकाया राशि की समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग से वार्ता करने की...

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण, आरटीई के बकाया राशि संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उत्तराखंड और सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। संकुल केंद्र ऋषिकेश में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की बैठक में महासचिव राजीव थपलियाल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से विद्यालय मान्यता नवीनीकरण की फाइलों को दबा कर रखा गया है। जिससे विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण नहीं हो पा रही है। ऐसे में बाहर जाने वाले बच्चों की टीसी जारी करने में दिक्कत आ रही है। संरक्षक कपिल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई 2009 के अंतर्गत विद्यालय में प्रवेशित बच्चों की फीस विभाग द्वारा समय पर नहीं दी जा रही है।
जबकि प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 50 से 60 बच्चे इस योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिनकी फीस राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जानी है, लेकिन पिछले कई साल की फीस नहीं मिलने से परेशानी आ रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग से मान्यता नवीनीकरण जल्द करवाने के लिए एवं आरटीई की बकाया राशि के भुगतान के लिए शासन से वार्ता की जाएगी। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड और उत्तराखंड बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में तृप्ति मंदलिया, मिताली जेठुडी, भूमि शर्मा, कुमारी शिखा, स्वाति असवाल, सुमित पाण्डेय, शिवम प्रजापति को सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. विनोद रतूड़ी, राहुल त्रिपाठी, कैलकुलेस करिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक नित्यानंद चतुर्वेदी, अनीता पाल, देवेंद्र रांगड, लक्ष्मी जोशी, संजीव कुमार, बलबीर सिंह, श्याम शाह, स्वाति कठौत, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।