Life-Saving Surgery Doctors at AIIMS Rishikesh Treat Victim of Deadly Kite String मांझे से कटी गर्दन का ऑपरेशन कर नया जीवन दिया, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsLife-Saving Surgery Doctors at AIIMS Rishikesh Treat Victim of Deadly Kite String

मांझे से कटी गर्दन का ऑपरेशन कर नया जीवन दिया

एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सर्जरी विभाग ने जानलेवा मांझे से गर्दन कटने के बाद घायल व्यक्ति की जान बचाई। नरेश कुमार, जो गंभीर स्थिति में थे, को तुरंत उपचार दिया गया और सफल सर्जरी के बाद उन्हें नया जीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 28 March 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
मांझे से कटी गर्दन का ऑपरेशन कर नया जीवन दिया

एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जानलेवा मांझे से गर्दन कटने पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे घायल व्यक्ति की सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया है। चिकित्सकों के अनुसार यह केस ग्रेड 4 शॉक केटेगरी का था। घायल व्यक्ति की भोजन और सांस नली के साथ ही हृदय से मस्तिष्क में रक्त सप्लाई करने वाली दाईं तरफ की कोशिकाएं पूरी तरह से कट चुकी थीं, जिससे उसका काफी रक्त बह चुका था। बताया गया है एम्स के ट्रॉमा सर्जरी विभाग में बीते फरवरी माह से अब तक जानलेवा मांझे से सात घायलों का सफल उपचार किया जा चुका है। इनमें से सबसे गंभीर स्थिति में बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी नरेश कुमार (43) का मामला अत्यधिक जटिल श्रेणी का था। परिजनों के मुताबिक नरेश कुमार अपने बीमारे बेटे का इलाज कराने दोपहिया वाहन से बिजनौर से एम्स आ रहा था। हरिद्वार हाईवे पर जानलेवा मांझे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों के अनुसार जिस वक्त घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में लाया गया, तब तक घायल के शरीर से काफी रक्त बह चुका था। ट्रॉमा इमरजेंसी टीम ने तत्काल घायल को प्रारंभिक जांच, उपचार के साथ रक्त चढ़ाकर स्टेबल किया और ऑपरेशन शुरू किया। ट्रॉमा सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल और डॉ. नीरज कुमार की देखरेख में ट्रॉमा सर्जन डॉ. रूबी के नेतृत्व में ओपरेटिंग टीम के सदस्य डॉ. संतोष, डॉ. रोहित और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. अंकिन और डॉ. रीना ने जटिलतम सर्जरी को अंजाम देकर घायल को नया जीवन प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।