Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़हेल्थhow to stop yourself from overeating follow 3 2 1 rule for weight loss

ज्यादा खाना खा लेते हैं तो सीख लें 3-2-1 का रूल, वेट लॉस में है कारगर

How to stop overeating: जरूरत से ज्यादा खाना खा लेने के बाद हर दिन पछताते हैं और वजन बढ़ता ही चला जा रहा है तो कुछ दिन इस 3-2-1 के नियम को फॉलो करें। कुछ ही दिनों में ओवरईटिंग की इस आदत को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
ज्यादा खाना खा लेते हैं तो सीख लें 3-2-1 का रूल, वेट लॉस में है कारगर

बढ़ते वजन के लिए अक्सर जरूरत से ज्यादा खाने की आदत जिम्मेदार होती है। जिसकी वजह से वजन पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। वहीं ये आदत धीरे-धीरे आपको कई बीमारियों का शिकार भी बना देती है। अगर आप ओवरईटिंग जैसी हैबिट से खुद को बचाना चाहते हैं तो 3-2-1 रूल को फॉलो करने की कोशिश करें। कुछ दिनों की प्रैक्टिस के बाद आप ज्यादा खाने की आदत पर कंट्रोल कर लेंगे और इससे हेल्दी रहने में भी मदद मिलेगी।

खाने के पहले लें गहरी सांस

जब आप कुछ खाने जा रहे हो तो सबसे पहले 3 गहरी सांस लें और सोचे कि आप क्यों खा रहे हैं। क्या केवल खाने का टाइम हो गया इसलिए खा रहे या सच में आपको भूख लग रही है। या फिर केवल अपने माइंड को डिस्ट्रैक्ट करने के लिए आप खा रहे हैं। जब आपको एहसास हो जाए कि नहीं आपको भूख लगी हैं तभी आपको खाना चाहिए।

खाने के बीच में दो बार रुके

कई बार ऐसा होता है कि खाना शुरू करने के मात्र तीन से चार निवाले के बाद ही लगने लगता है कि पेट भरा हुआ है। दरअसल, वो आपका माइंड ही होता है जो आपको पेट भरे होने का एहसास कराता है। लेकिन फिर आप सोचते हैं कि अभी तो खाना शुरू किया है और अभी तो थाली में पूरा खाना पड़ा है। लेकिन ये गलत है खाने के बीच में दो बार रुकें और सोचें कि क्या आपको अब और ज्यादा खाने की जरूरत है? अगर जरा भी संतुष्टि का एहसास हो तो खाना छोड़ देना चाहिए। इसका एक बढ़िया तरीका है कि छोटी प्लेट में थोड़ा खाना लें। इसे खत्म करने के बाद ही आप सोचें कि क्या और खाना चाहिए। ज्यादातर बार जवाब ना आएगा और आप एक्सेस ईटिंग से बच जाएंगे।

खाने के बाद महसूस करें

खाना खाने के बाद महसूस करें कि अब आपका पेट और दिमाग क्या कह रहा है। अगर आपका पेट भर गया होगा और दिमाग और खाने को बोल रहा होगा तो रूकें और ज्यादा खाने से बचें। अगर पेट खाली होने का एहसास हो तो ही खाएं। कई बार खाली होने का एहसास हो रहा हो तो भी नहीं खाना चाहिए। बल्कि कुछ देर बाद खाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे भी आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें