Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsATL Community Day Celebrated at Heeralal Ramnivas Inter College with Exciting Competitions

प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हुए पुरस्कृत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में एटीएल कम्युनिटी डे मनाया गया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने थ्रीडी पेन से स्ट्रक्चर डिजाइन, रोबो कार रेस और पेपर सर्किट जैसे विभिन्न गतिविधियों में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 16 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हुए पुरस्कृत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, खलीलाबाद स्थित अटल टिंकरिंग लैब में एटीएल कम्युनिटी डे मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एटीएल इंचार्ज डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने वर्ष 2017 से 2025 तक की एटीएल यात्रा में छात्रों की नवाचार यात्रा और उपलब्धियों की जानकारी दी।

एटीएल कम्युनिटी डे में थ्रीडी पेन से स्ट्रक्चर डिजाइन, रोबो कार रेस, पेपर सर्किट एक्टिविटी, अप-डाउन माइंड गेम, बैलून ट्रेन गेम, मैजिक चेयर गेम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें गंगा प्रसाद मेमोरियल अकेडमी, आदर्श विद्या मंदिर, रामकोमल रंजीत त्रिपाठी कॉलेज, हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज तथा एचआर कान्वेंट स्कूल के 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

थ्रीडी पेन स्ट्रक्चर डिजाइन में आरकेआरटी कॉलेज के प्रियांशु व सौरभ का स्क्वायर पिरामिड, आदर्श विद्या मंदिर के हिमांशु, रत्नेश, सत्यम, उत्कर्ष का क्रिसमस ट्री, तथा जीपीएम अकेडमी के रितेश व विजय का सनग्लास सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। पेपर सर्किट एक्टिविटी में दिव्यांश, प्रियांशु, शिवम मौर्य, चंद्रप्रकाश, हिमांशु कुमार, अजय कुमार, दुर्गेश, उज्ज्वल व शिवानी ने पहले सर्किट जलाकर सबका ध्यान आकर्षित किया और इलेक्ट्रॉन की गति को सरलता से समझाया। रोबो कार रेस में अन्मय राय (आदर्श विद्या मंदिर) प्रथम और अंश यादव (जीपीएम अकेडमी) द्वितीय स्थान पर रहे। अप-डाउन माइंड गेम में रवि (आरकेआरटी) प्रथम, हिमांशु द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे। बैलून ट्रेन गेम में अन्मय राय व संजीव मौर्य (आदर्श विद्या मंदिर) प्रथम तथा अजीत चौबे, गौरव, अंश यादव (जीपीएम अकेडमी) द्वितीय स्थान पर रहे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार एवं अविनाश गौड़ (अटल टिंकरिंग लैब) की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने पूरे कार्यक्रम को अत्यंत सुंदर और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया। अप-डाउन माइंड गेम का आयोजन पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ कर सहायक उत्कर्ष श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जो वर्तमान में आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें