छात्रों ने यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली
दून भवानी स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान आयोजित किया गया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ....

दून भवानी स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। रानीपोखरी स्थित दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल में संजय ऑर्थोपीडिक स्पाइन एवं मेटरनिटी सेंटर देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित की गई। ऑर्थोपीडिक सर्जन पद्मश्री डॉ. बीकेएस संजय ने कहा कि वाहन चलाना आजकल रोजमर्रे की आवश्यकता है। इसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता। चाहे शिक्षा हो, व्यापार हो, मनोरंजन हो या फिर पर्यटन। इसलिए सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना जरूरी है।
स्कूलों के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा शिक्षा का होना जरूरी है। इंडिया एवं इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर ऑर्थोपीडिक सर्जन डॉ. गौरव संजय ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना जानलेवा हो सकता है। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चैपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। स्कूल के संस्थापक बीपी उनियाल ने छात्र-छात्राओं से अतिथियों द्वारा बताए गए नियमों को सीखने एवं उनका पालन करने की अपेक्षा की। इस दौरान छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर प्रधानाचार्या पुष्पा उनियाल, एकेडमिक एडवाइजर डीपी बडोनी, असिस्टेंट डायरेक्टर साकेत उनियाल, सोनिया, लक्ष्मी, अभिषेक, स्वाती आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।