Doiwala Sugar Mill Pays Farmers with 7th Installment of Cane Price गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsDoiwala Sugar Mill Pays Farmers with 7th Installment of Cane Price

गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी

डोईवाला चीनी मिल ने पेराई सत्र समाप्त होने के बाद किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी की। इससे क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है। कुल 974.56 लाख का भुगतान विभिन्न समितियों को किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 5 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी

डोईवाला चीनी मिल का पेराई सत्र समाप्त होते ही चीनी मिल ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान की सातवीं किश्त जारी कर दी है। इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। जारी किश्त के तहत सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 406.58 लाख, देहरादून समिति को 221.71 लाख, ज्वालापुर समिति को 109.78 लाख, रुड़की समिति को 195.47 लाख, दि पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति को 21.28 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पांवटा को 4.87 लाख, लक्सर समिति को 14.87 लाख सहित कुल कुल 974.56 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया गया है। मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 का समापन हो चुका है। इस पेराई सत्र में कुल 27,96,415 कुन्तल गन्ने की पेराई की गई है, जो कि विगत पेराई सत्र की अपेक्षा 5,60,923 कुन्तल अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।