पर्यावरण मित्रों को भी मिले साप्ताहिक अवकाश
नगर पालिका परिषद डोईवाला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पर्यावरण मित्रों ने साप्ताहिक अवकाश की कमी और अन्य समस्याओं को उठाया। पालिकाध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय कार्यवाहक...

नगर पालिका परिषद डोईवाला में बैठक आयोजित की गई। जिसमें पर्यावरण मित्रों ने साप्ताहिक अवकाश नहीं दिए जाने सहित अपनी समस्याएं रखी। पालिकाध्यक्ष ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बुधवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल बिरला ने पर्यावरण मित्रों की समस्याएं सुनी। पर्यावरण मित्र वीरू गोडियाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों से राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी कार्य लिया जाता हैं। जिसका कोई अतिरिक्त वेतन नही दिया जाता। पर्यावरण मित्र शिवा टांक ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों को कोई साप्ताहिक अवकाश नही दिया जाता है, जबकि कुछ नगर पालिकाओं मे आउट सोर्स कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है। कुछ कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शादी विवाह आदि आयोजन के लिए पीएफ का पैसा नही दिया जाता, जबकि प्रदेश मे सभी कर्मचारियों को यह सहूलियत दी जाती है। इस दौरान दिवाली पर बोनस देने की मांग भी की गई। विशाल विरला ने नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत के समक्ष समस्याएं रखी। जिसपर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। मौके पर नगर पालिका के मुख्य सुपरवाइजर सुरेन्द्र मचल, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के शाखा प्रभारी राजेश मंचल, शाखा अध्यक्ष राजु लोट, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ राजोरिया, चंद्रपाल चावरिया, विजेंद्र बागड़ी, राजेश कुमार, सीमा देवी, अंजना, रीना देवी, रेखा, उषादेवी, सुरेखा, आशा, रुपेश कुमार, नरेश कुमार, राहुल, सोमलाल, मोहन कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।