Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रामनगरOBC Reservation Heats Up Uttarakhand Municipal Elections Key Insights Gathered by Justice BS Verma

समर्पित आयोग ने एकत्र की ओबीसी संबंधी जानकारियां

रामनगर में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जस्टिस बीएस वर्मा ने ओबीसी से संबंधित जानकारियां एकत्र की। ओबीसी आरक्षण पर शंका या आपत्ति दर्ज की जा सकती है। रामनगर में 23187 ओबीसी आबादी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरMon, 2 Sep 2024 02:13 PM
share Share

रामनगर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रामनगर नगर पालिका में सोमवार को राज्य सरकार की ओर से गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के चेयरमैन जस्टिस बीएस वर्मा ने ओबीसी संबंधी कई अहम जानकारियां एकत्र कीं। उनके समक्ष ओबीसी आरक्षण को लेकर कोई शंका या आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। सोमवार को रामनगर पहुंचे जस्टिस वर्मा का नगर पालिका प्रशासक/एसडीएम राहुल शाह और अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने स्वागत किया। इस दौरान निवर्तमान चेयरमैन मो. अकरम और पूर्व चेयरमैन भगीरथ लाल चौधरी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर अपने पक्ष रखे। बता दें कि नगर पालिका रामनगर के 20 वार्डों में कराई गई गणना के तहत यहां ओबीसी आबादी 23187 दर्ज हैं। जस्टिस वर्मा से मिलने वालों में डा. ज़फ़र सैफी, एडवोकेट फैजुल हक, निवर्तमान सभासद मो. अजमल, ओमकार सिंह, रामभरोसे लाल, पारस गोला, रुचि शर्मा, ममता गोस्वामी, नीमा मठपाल, मो. मुजीब, अब्दुल सलाम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें