नवरात्रि में 147 दुकानों पर छापे, उत्तराखंड में कुट्टू का आटा, सूजी-सेंधा नमक खाद्य के सैंपल फेल
- आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राज्यभर में गढ़वाल मंडल में 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इनमें कुट्टू का आटा, सूजी, खाद्य तेल, सेंधा नमक, चीनी, चौलाई लड्डू, फलाहारी नमकीन, साबूदाना, काला नमक व सत्तू शामिल हैं।

उत्तराखंड में नवरात्रि पर्व के दौरान व्रत में उपयोग किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने को राज्य भर में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। अभियान में 147 प्रतिष्ठानों में छापे मारकर 17 नमूने जांच को भेजे गए।
आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को राज्यभर में गढ़वाल मंडल में 11 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इनमें कुट्टू का आटा, सूजी, खाद्य तेल, सेंधा नमक, चीनी, चौलाई लड्डू, फलाहारी नमकीन, साबूदाना, काला नमक व सत्तू शामिल हैं।
इन सभी नमूनों को विश्लेषण को राजकीय खाद्य विश्लेषणशाला को भेजा गया। कुमाऊं मंडल में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 72 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
नैनीताल के रामनगर क्षेत्र से साबूदाना, सत्तू और काला नमक के नमूने लिए गए। बागेश्वर में कुट्टू के पैक्ड आटे एवं सूजी के नमूने, चम्पावत से साबूदाना का नमूना जांच को लिया गया।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यदि कोई नमूना मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो संबंधित खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह कबायत ने नैनीताल में निरीक्षण करते हुए खाद्य कारोबारियों को गुणवत्तायुक्त और सुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए। साफ किया कि गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।