Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़People going to wedding Scorpio collided with divider 4 died four injured

शादी में जा रहे लोगों की स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत; चार घायल

  • एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि देर रात एक स्कॉर्पियो मेरठ की ओर से रुड़की की तरफ आ रही थी। इसमें आठ लोग सवार थे। मंगलोर क्षेत्र में गुड़ मंडी के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 11:10 AM
share Share

उत्तराखंड में रोड एक्सीडेंट रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। रुड़की में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि देहरादून में एक की जान गई है।

देर रात दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ये सभी मेरठ से रुड़की स्थित चंद्रपुरी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि देर रात एक स्कॉर्पियो मेरठ की ओर से रुड़की की तरफ आ रही थी। इसमें आठ लोग सवार थे।

मंगलोर क्षेत्र में गुड़ मंडी के पास कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा। एसपी देहात ने बताया कि हादसे के कारण की जांच मंगलौर पुलिस कर रही है। परिजनों के आने के बाद शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतकों की पहचान सोनू, सुजल और 17 वर्षीय वंश पुत्र अमित निवासी मेरठ के रूप में हुई है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

देहरादून में ट्रक की टक्कर से ऑटो ड्राइवर की जान गई

देहरादून की सड़क पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। पहले ओएनजीसी चौक, उसके बाद आशारोड़ी और अब रिस्पनापुल पर हादसा हो गया। इसमें ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।

सोमवार से गुरुवार तक दून की सड़क पर तीसरा बड़ा हादसा हुआ। रात को 10 बजे के बाद एक ट्रक शहर से रिस्पना पुल की ओर जा रहा था। तभी एक ऑटो बैक होकर अपनी दिशा में जा रहा था। इसी दौरान एक निजी अस्पताल के बाहर ट्रक व ऑटो की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि देर रात ट्रक और ऑटो की आमने सामने से भिड़ंत हुई। हादसे में ऑटो चालक की मौत हुई है। हादसे की कारण की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें