Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़People are in panic due to guldar footprints were seen in Kota Muradnagar of Haridwar district

गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल, हरिद्वार जिले के कोटा मुरादनगर में दिखे पैरों के निशान

  • गुलदार की दस्तक के बाद किसान अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं। लोगो मे दहशत का माहौल है। देर शाम से ही बच्चों बड़ो को घरों में रहने को कहा गया है। खानपुर के वन रेंजर अधिकारी मोहन सिंह का कहना है कि कोटा मुरादनगर में रास्ते गुलदार होने की सूचना मिली है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, धनौरी, हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार जिले में एक बार फिर गुलदार की धमक से लोग दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार के लिए पिंजरे लगाए जाएं ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए। धनौरी के कोटा मुरादनगर में गुलदार की दस्तक से लोग दहशत में हैं।

शनिवार की अल सुबह गुलदार खानपुर रेंज के कोटा मुरादनगर की सड़कों पर घूमता दिखाई दिया जिसके चलते राहगीर एवं ग्रामीण दहशत में आ गए। इससे पहले भी गुलदार क्षेत्र में किसानों के पशुओं पर हमले करते आया है।

गुलदार की दस्तक के बाद किसान अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं। लोगो मे दहशत का माहौल है। देर शाम से ही बच्चों बड़ो को घरों में रहने को कहा गया है। खानपुर के वन रेंजर अधिकारी मोहन सिंह का कहना है कि कोटा मुरादनगर में रास्ते गुलदार होने की सूचना मिली है।

मामले की जांच की जा रही है । वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। गुलदार की रेकी की जा रही हैं जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को फिलहाल रात में बाहर न निकलने को कहा है।

विदित हो कि टिहरी जिले के हिंदाव पट्टी में 13 साल की लड़की को गुलदार अपना निवाला बना चुका है। गुलदार के हमले के बाद लोगों में काफी दहशत का माहौल था। लोगों में काफी आक्रोश भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें