Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Passengers have more comfortable journey than before uttarakhand Roadways 190 new buses run on these routes

यात्रियों का पहले से ज्यादा होगा आरामदायक सफर, इन रूटों पर चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की नई 190 बसें

  • उत्तराखंड रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों का सफर पहले से ज्यादा आरामदायक होने वाला है। उत्तराखंड रोडवेज अपने बेड़े में 190 नईं बसें शामिल करने जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 190 नई बसें शामिल होने जा रही हैं। प्रदूषण नियंत्रण के मानकों पर खरी नहीं उतरनी वाली बसों की दिल्ली-एनसीआर में एंट्री पर लगने जा रही रोक की वजह रोडवेज इन बसों की व्यवस्था कर कर रहा है। 

रोडवेज के एमडी डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि नई बसें 31 दिसंबर तक खरीद ली जाएंगी। प्रदूषण की वजह से दिल्ली में दूसरे राज्यों के वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। हालांकि उत्तराखंड रोडवेज की बसों को दिल्ली-एनसीआर में एंट्री की छूट मिल गई है।

उत्तराखंड सामान्य श्रेणी की दिल्ली रूट पर चलने वाले 379 बसें 31 दिसंबर तक बेरोकटोक चलती रहेंगी। इसके बाद एक जनवरी को 190 पुरानी बसें हटाकर सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस 06 मॉडल की नई बसें लगानी होंगी। 

शेष 189 बसों को 31 मार्च 2025 तक हटाना होगा। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने उत्तराखंड समेत कई प्रदेशों को पत्र जारी किया था। इसके अनुसार उत्तराखंड,हिमाचल व पंजाब को 31 दिसंबर 2024 तक रोडवेज की अपनी बस सेवाओं को नए मानक के अनुसार बदलना होगा। एक जनवरी से पुरानी बसें दिल्ली में नहीं घुस पाएंगी।

राज्य को जुटानी होंगी कुल 379 नई बसें

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में उत्तराखंड के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली को रोजाना 541 बसें चलती हैं। इनमें से 162 बसें पर्यावरण के मानक पूरा करती हैं। ऐसे में प्रदेश को 31 दिसंबर तक 379 बसों का इंतजाम करना होगा। 

इसके सापेक्ष उत्तराखंड रोडवेज इस साल के अंत तक 230 बसों का ही इंतजाम कर सकता है। इनमें से 130 बसें जल्द आने जा रही हैं। तीस बसें अनुबंध पर ली जा रही हैं। 70 और बसों के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके बावजूद 149 और बसों की जरूरत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें