Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Panic again due to leopard threat in Almora it ran away after fatally attacking 6 people

अल्मोड़ा में गुलदार की धमक से फिर दहशत, 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर भागा

  • कुछ देर बाद सूचना मिली कि गुलदार ने बरंगल गांव में तीन अन्य हमला कर दिया है। आनन-फानन में उन तीनों को भी अस्पताल ले जाया गया। दो घटनाओं से लोगों में दहशत पैदा हुई थी कि गुलदार की ओर से एक किशोर को भी गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की सूचना आ गई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, अल्मोड़ा, लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on

अल्मोड़ा के स्याल्दे के बरंगल गांव में रविवार को गुलदार ने सिलसिलेवार तरीके से छह लोगों में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी को पीएचसी देघाट ले जाया गया है। कुछ को गहरे घाव लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सड़क का काम कर रहे दो नेपाली मजदूरों पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग दोनों मजदूरों को पीएचसी देघाट ले गए।

कुछ देर बाद सूचना मिली कि गुलदार ने बरंगल गांव में तीन अन्य हमला कर दिया है। आनन-फानन में उन तीनों को भी अस्पताल ले जाया गया। दो घटनाओं से लोगों में दहशत पैदा हुई थी कि गुलदार की ओर से एक किशोर को भी गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की सूचना आ गई।

लोग किशोर को भी अस्पताल ले गए और वन विभाग को सूचित कर घरों में कैंद हो गए। किसी ने भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटाई। सूचना मिलते ही रेंजर उमेश पाण्डे के नेतृत्व में 22 वन कर्मियों की टीम गांव पहुंच गई।

टीम गश्त में जुट गई है। रेंजर पाण्डे ने बताया कि पिंजरा मंगवा लिया गया है। जल्द पिंजरा लगा लिया जाएगा। लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें