Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़officers troubled by monkeys getting their homes protected from roadways budget

बंदरों से परेशान अफसर, रोडवेज बजट से करवा रहे घर की सुरक्षा; कर्मचारियों ने उठाए सवाल

उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड अध्यक्ष के सरकारी आवास पर बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इसके लिए सामान रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप से मंगाया जा रहा है। रोडवेज की वर्कशॉप ट्रांसपोर्टनगर में है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादून। रविन्द्र थलवालFri, 14 Feb 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
बंदरों से परेशान अफसर, रोडवेज बजट से करवा रहे घर की सुरक्षा; कर्मचारियों ने उठाए सवाल

उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड अध्यक्ष के सरकारी आवास पर बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इसके लिए सामान रोडवेज की ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप से मंगाया जा रहा है। यहां से रोडवेज का मालवाहक वाहन और मजदूर तार-जाल के बड़े-बड़े रोल और वेल्डिंग रॉड समेत अन्य सामान को अध्यक्ष आवास पर छोड़ रहे हैं।

रोडवेज की वर्कशॉप ट्रांसपोर्टनगर में है। इस वर्कशॉप से पिछले कुछ दिनों से रोडवेज का अनुबंधित माल वाहन तार-जाल के बड़े-बड़े रोल, वेल्डिंग रॉड के साथ ही अन्य सामान ढो रहा है। यह सामान परिवहन निगम बोर्ड अध्यक्ष के सरकारी आवास पर ले जाया जा रहा है। जहां बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इस सामान को लोडिंग और अनलोडिंग में जो मजदूर लगे हैं, वह भी रोडवेज की हैं।

रोडवेज के बजट से खरीदे गए सामान को अफसर के सरकारी आवास में उपयोग करने पर सवाल उठ रहे हैं, अंदरखाने कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि रोडवेज के बजट से खरीदा गया सामान अफसरों के आवास पर नहीं लग सकता है। रोडवेज करोड़ों रुपये के घाटे में चल रहा है, इस तरह बजट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

टिन शेड के लिए भी मंगाया सामान

सिर्फ अध्यक्ष नहीं, बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रोडवेज के एक अन्य अफसर ने भी चौकीदारों के लिए अपने आवास पर टिन शेड बनवाए, तब भी ट्रांसपोर्टनगर से ही सामान मंगवाया गया। यहीं से कुर्सियां मंगाई गई।

अफसर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं

रोडवेज मुख्यालय के साथ ही ट्रांसपोर्टनगर वर्कशॉप की जिम्मेदारी देख रहे अफसर इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हिन्दुस्तान ने जब एक वरिष्ठ अफसर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार किया और यह भी कहा कि हम कुछ बताने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

उत्तराखंड परिवहन निगम बोर्ड के अध्यक्ष एल फैनई, ने कहा, 'मेरे सरकारी आवास पर बंदरों की सुरक्षा के लिए काम चल रहा है, इसके लिए सामान मंगाया जा रहा है, यदि रोडवेज से सामान लेने की अनुमति नहीं हैं तो नहीं मंगाया जाएगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें