कुलपति ने डीएसबी में परीक्षा का लिया जायजा
नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने डीएसबी परिसर में सम सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राध्यापकों को निर्देश दिए और...

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने शुक्रवार को डीएसबी परिसर में चल रही सम सेमेस्टर परीक्षाओं का जायजा लिया। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा भी मौजूद रहीं। कुलपति ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। सभी प्राध्यापकों से नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने को कहा। इसके बाद कुलपति ने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया l गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। यहां प्रो. एमसी जोशी, प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।