Formation of SMC and PTA at Rajkiya Inter College Khairna Priyanshi Shah Honored दीपक पीटीए तो पूजा बनीं एसएमसी अध्यक्ष, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsFormation of SMC and PTA at Rajkiya Inter College Khairna Priyanshi Shah Honored

दीपक पीटीए तो पूजा बनीं एसएमसी अध्यक्ष

राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में एसएमसी और पीटीए का गठन किया गया। दीपक पांडे को पीटीए अध्यक्ष और पूजा देवी को एसएमसी अध्यक्ष चुना गया। हाईस्कूल परीक्षा में 11वां स्थान हासिल करने वाली प्रियांशी शाह को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 14 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
दीपक पीटीए तो पूजा बनीं एसएमसी अध्यक्ष

गरमपानी। राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में बुधवार को एसएमसी और पीटीए का गठन किया गया l दीपक पांडे को पीटीए अध्यक्ष व पूजा देवी को एसएमसी अध्यक्ष चुना गया। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टॉपरों की सूची में 11वां स्थान हासिल करने वाली छात्रा प्रियांशी शाह को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया l प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दिया जाएगा। संचालन प्रफुल चंद्र मठपाल ने किया। इस दौरान मनोहर, संगीता शाह, सचिन जोशी, महेश बवाड़ी, दीप चंद्र बधानी, कमल मोहन जोशी, घनश्याम जोशी, दुष्यंत नेगी, बरखा आर्य, कमला टम्टा, निखिल कोटियाल, मुकेश पांडे, पूरन कड़ाकोटी, हिम्मत सिंह, आसाराम गौतम, कमला रावत, दीपा गौनी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।