शादी की खुशियां मातम में बदली, कार खाई में गिरी; मां-बेटे सहित 3 की मौत
- शादी की खुशियां मातम में बदल गई। त्यूणी मोटर मार्ग पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
शादी में शामिल होने के बाद वापस त्यूणी आ रही एक कार रायगी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक और घायल सभी आपस में रिश्तेदार थे और त्यूनी आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मेघाटू गांव में मोहनलाल शर्मा के घर शादी समारोह था।
शादी समारोह में शामिल होकर मनीष नौटियाल की आल्टो कार से छह लोग त्यूणी वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रायगी मंदिर के पास कार चला रहे मनीष ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।
आसपास के लोगों की सूचना पर तत्काल त्यूणी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार सवार छह लोगों को खाई और कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी पहुंची।
थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि डॉक्टर ने तीन घायलों तीन वर्षीय सौरांश पुत्र उमेश निवासी मेघाटू और उसकी मांग अनीता (30वर्ष) पत्नी उमेश निवासी मेघाटू, सूरत राम जोशी (78 वर्ष) पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल को मृत घोषित कर दिया।
जबकि गंभीर रूप से घायल इतिका (25वर्ष) पुत्री सहजराम निवासी ग्राम मुंदोल ,मनीष नौटियाल(25वर्ष) पुत्र बारूदत्त ग्राम डगोली थाना मोरी उत्तरकाशी व जयेन्द्र(38वर्ष) पुत्र पातीराम निवासी ग्राम चिल्हड़ त्यूणी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया कि मृतकों का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया घटना चालक के वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण होना प्रतीक हो रहा है। अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है।
सभी आपस में थे रिश्तेदार
मृतक और घायल सभी आपस में रिश्तेदार थे। सभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। उधर, मृतकों की घरों में घटना के बाद मातम छाया हुआ है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।