Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Leaders used to stand till 2 oclock in night former cabinet minister Harak Singh Rawat took dig at dhakad Dhami

नेता रात दो-दो बजे तक खड़े रहते थे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का धाकड़ ‘धामी’ पर भी कसा तंज

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में वह ईडी, सीबीआई और उत्तराखंड के नेताओं को लेकर चुटकी ले रहे हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:38 AM
share Share

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने नेताओं के बारे में टिप्पणी की है। यही नहीं रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर भी तंज कसा है। उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई और लगातार हो रहे छापों पर भी पूर्व मंत्री रावत ने बयान दिया है।

पूर्व मंत्री रावत के बयान को लेकर कई तरह की बातें भी की जा रहीं हैं। अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का फिर एक नया विवादित बयान सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में वह ईडी, सीबीआई और उत्तराखंड के नेताओं को लेकर चुटकी ले रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरक सिंह रावत कह रहे हैं उत्तराखंड में जैनी प्रकरण में सीबीआई जांच सबसे पहले उनकी हुई।

अब इस प्रदेश में अगर सबसे पहले किसी नेता की ईडी जांच हो रही है तो वह भी हरक सिंह की। इसका मतलब हरक सिंह कुछ है। इतना ही नहीं हरक सिंह आगे कहते हैं कि एक सिपाही के लड़के ने हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसियों को सीबीआई और ईडी को हिलाकर रख दिया।

आगे कहते हैं कि जब ईडी वाले उनके यहां आए तो उन्होंने कहा हूजूर देर कर दी आपने आते-आते...मैंने यहां कोई सामना नहीं रखा है, जो था रफा-दफा कर दिया। ईडी वालों ने पूछा की कहां रखा तो मैंने कहा कि आप खुद ढूंढ लो, यही तो काम है ईडी का।

इतना ही नहीं बकौल हरक सिंह, उत्तराखंड में हरीश रावत को छोड़ दिया जाए तो कोई नेता ऐसा नहीं है, जो उनके दरवाजे पर रात दो-दो बजे तक खड़ा न रहा हो। उन्होंने कहा कि वह 27 साल में मंत्री बन गए थे।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें