Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath multi storey building Construction tension Congress plans to corner Dhami government

केदारनाथ में बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर टेंशन, धामी सरकार को घेरने का कांग्रेस का प्लान

  • केदारनाथ यात्रा को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन दुर्गम यात्रा होने के बावजूद रास्ते में कहीं भी स्वास्थ्य सेवाएं नजर नहीं आईं। उन्होंने कहा कि कहीं भी ऑक्सीजन पार्लर नजर नहीं आए, जबकि वहां सबसे अधिक परेशानी ऑक्सीजन की कमी के कारण ही होती है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 03:54 AM
share Share

केदारनाथ में बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर कांग्रेस ने एतराज जताया है। अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर विधिक राय के साथ भू-विज्ञानियों से चर्चा करने के बाद कोर्ट का रास्ता इख्तियार करेगी।

उन्होंने कहा कि निर्माण की इस प्रक्रिया में एक तरफ केदारघाटी भूस्खलन के कारण नीचे से खोखली हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से बड़ी-बड़ी मशीनों को ले जाकर केदारनाथ धाम में भारी निर्माण किए जा रहे हैं। 

इससे आने वाले समय में वहां बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है। केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थानीय व्यवसायों, तीर्थ पुरोहितों और मजदूर वर्ग के साथ भी लगातार सरकारी मनमानी की शिकायत सभी वर्गों ने की हैं। 

केदारनाथ यात्रा को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन दुर्गम यात्रा होने के बावजूद रास्ते में कहीं भी स्वास्थ्य सेवाएं नजर नहीं आईं। उन्होंने कहा कि कहीं भी ऑक्सीजन पार्लर नजर नहीं आए, जबकि वहां सबसे अधिक परेशानी ऑक्सीजन की कमी के कारण ही होती है। 

माहरा ने कहा कि स्थानीय हकहकूक धारियों से भी टेंट कॉलोनी के नाम पर 80 हजार रुपये प्रति टेंट वसूला गया है। यही नहीं प्रशासन की ओर से करीब छह हजार रुपये प्रति कच्ची दुकान के वसूले गए। 

इसके बाद इन्हीं दुकानदारों का वन विभाग ने 10 हजार का चालान भी काट दिया। इससे स्पष्ट है कि सरकारी विभागों में कोई संवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के नाम पर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। 

अतिक्रमण के नाम पर लगातार बुल्डोजर चलाकर लोगों के प्रतिष्ठानों को तोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी रोजी रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में निर्माण के नाम पर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं। 

केदारनाथ धाम में एक मंजिल से अधिक का निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन आज वहां खुलेआम बहुमंजिला भवन धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं। जो बड़ी आपदा को खुला निमंत्रण है। पत्रकार वार्ता में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जसविन्दर सिंह गोगी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता जयेन्द्र रमोला, नगर पालिका पिथौरागढ़ के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह खाती आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें