Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath landslide one devotee died 3 injured huge stones falling from hill

केदारनाथ रूट पर हादसा, भूस्खलन की चपेट में आकर भक्त की मौत; 3 जख्मी

  • केदारनाथ रूट पर सोमवार देर शाम को बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में तीर्थ यात्री आ गए। यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पर पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयाग, लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 05:19 AM
share Share

केदारनाथ यात्रा रूट पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन की वजह से वजह से एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं। 

भूस्खलन की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस सहित जिला प्रशासन की टीम मौके ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन खराब मौसम की वजह से राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केदारनाथ रूट पर सोमवार देर शाम को बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में तीर्थ यात्री आ गए। यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पर पहाड़ों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। 

सूचना मिलते ही राहत व बचाव का काम शुरू किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टीम द्वारा देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। बारिश के बाद भस्खलन की चपेट में आकर तीर्थ यात्री बुरी तरह से फंस गए। 

भूस्खलन की चपेट में आकर जीवछ तिवारी, मनजीत सिंह और छगन लाल घायल हो गए थे जबकि, गोपाल पुत्र भक्तराम निवासी मध्य प्रदेश की मौत हो गई। उप निरीक्षक अशीष डिमरी ने बताया कि पहाड़ों से लगातार बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से यात्रा रूट पर तीर्थ यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। 

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से 03 घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इलाज के लिए घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही, पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। यात्रियों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है। 

पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डर-पत्थर

केदार वैली में मंगलवार शाम से बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ भूस्खलन से यात्रियों को टेंशन हो रही है। यात्रा रूट पर खराब मौसम और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने की वजह से राहत व बचाव कार्य में बाधा बन रहा है। पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में देहरादून समेत तीन जिलों के लिए बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आया गया है। इसके साथ ही, कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी चेतावनी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें