Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath by election From checking at the border to strict vigil on suspects 27 sectors and two zones have also been

केदारनाथ उपचुनाव: बॉर्डर पर चेंकिंग से लेकर संदिग्धों पर कड़ी नजर, 27 सेक्टर-दो जोन भी बने

  • इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही 95 फीसदी लाईसेंसी शस्त्रत्तें को अब तक जमा कराया जा चुका है। एडीजी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदान केंद्र और 173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जिले को 27 सेक्टर और दो जोन में बांटा गयाa है। सुरक्षा और चेकिंग के लिए वहां पर आठ एफएसटी और 10 एसएसटी का गठन किया गया है।नोडल अफसर एडीजी एपी अंशुमान ने रुद्रप्रयाग पुलिस के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में समीक्षा की।

उन्होंने जिला पुलिस को बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग और पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी दी कि अब तक 210 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही 95 फीसदी लाईसेंसी शस्त्रत्तें को अब तक जमा कराया जा चुका है। एडीजी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 162 मतदान केंद्र और 173 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

ये दिए निर्देश

-चुनाव के मद्देनजर गश्त और चेकिंग पूरे निर्वाचन क्षेत्र में लगातार की जाए।

- अपराध और कानून व्यवस्था को नियंत्रित रखा जाए।

- सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

● प्रत्याशियों की सुरक्षा नियमानुसार सुनिश्चित कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें