Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Badrinath paramilitary forces deployed Ganga Ghats security increased Har Ki Pauri Haridwar

केदारनाथ-बदरीनाथ के बाद गंगा घाटों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, हरिद्वार में हरकी पैड़ी में सुरक्षा बढ़ाई; PHOTOS

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में आईटीबीपी और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में साल भर गंगा स्नान को आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ-बदरीनाथ के बाद गंगा घाटों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, हरिद्वार में हरकी पैड़ी में सुरक्षा बढ़ाई; PHOTOS

केदारनाथ-बदरीनाथ उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पैरामिलट्री फोर्स की तैनाती के बाद धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में भी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। हरिद्वार में गंगा घाटों के आसपास आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट राजीव ने जवानों के फ्लैग मार्च किया। आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मेरठ सहित दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में आईटीबीपी और एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में साल भर गंगा स्नान को आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है।

इस बार गर्मियों के यात्रा सीजन के साथ ही चारधाम यात्रा के चलते रोजाना बड़ी संख्या में यात्री गंगा स्नान करने के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात को देखते हुए हरकी पैड़ी की सुरक्षा बढ़ाई गई है। शुक्रवार को डिप्टी कमांडेंट राजीव के नेतृत्व में अपर बाजार और अन्य गंगा घाटों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी हरकी पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी भी मौजूद रहे। इस क्षेत्र में पहले से तैनात बीडीएस की टीम ने शुक्रवार को भी संदिग्ध जगहों पर चेकिंग की। एसएसपी हरिद्वार, प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखा गया है।

रात-दिन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से भी निगरानी की जा रही है। दूसरी ओर, डीएम हरिद्वार कमेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर की निगरानी की जा रही है जिससे लोग किसी अफवाह का शिकार ना बने। सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

security

हरकी पैड़ी पर रातभर चला चेकिंग अभियान

पाकिस्तान की नापाक हरकत की सूचना मिलते ही गुरुवार रात हरकी पैड़ी पर पुलिस, अर्धसैनिक बल और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्धों पर विशेष नजर रखी।

खुद एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने चेकिंग अभियान की कमान संभाली। यात्रियों के सामान और आसपास रखे हर संदिग्ध वस्तु की बारीकी से जांच की गई। इसके अलावा शुक्रवार को दिन में भी हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बलों की टीम दिनभर गंगा घाटों पर चेकिंग करती नजर आई।

चारधाम यात्रा को लेकर सतर्कता जरूरी

चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार एक प्रमुख पड़ाव होता है। हजारों की संख्या में यात्री यहां से यात्रा की शुरुआत करते हैं। ऐसे में इस संवेदनशील समय पर सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं बरती जा रही है। इसके अलावा गर्मियों के चलते गंगा स्नान और मठ मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भी शहर में खासी भीड़ है।

सुरक्षित और संयमित यात्रा ही प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है और पूरे देश के साथ हरिद्वार में भी खास सतर्कता बरती जा रही है। शहर के बड़े होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और लॉज चलाने वालों को भी सतर्क किया गया है।

उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दी जाए। हरिद्वार की सीमाओं पर भी चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वाहनों की जांच के साथ ही यात्रियों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। एसओजी और इंटेलिजेंस टीमें भी सक्रिय हैं।

केदारनाथ-बदरीनाथ के बाद गंगा घाटों में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात, हरिद्वार में हरकी पैड़ी में सुरक्षा बढ़ाई

पाकिस्तान के नाकाम हमले के बाद शहर में अलर्ट

पाकिस्तान की ओर से किए गए नाकाम हवाई हमले के बाद देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। धर्मनगरी में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। खासतौर पर चारधाम यात्रा की शुरुआत और गर्मियों की छुट्टियों के चलते बढ़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

हरकी पैड़ी, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीनों जगहों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ऐसे इलाकों में चेकिंग के साथ संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा लोकल इंटेलीजेंस को भी अलर्ट किया गया है।

बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सतर्कता

हरिद्वार बस अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है। यात्री वाहनों के साथ ही बसों की भी चेकिंग की जा रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध लगने पर व्यक्ति और उसके सामान की गहनता से जांच की जा रही है।

इसी प्रकार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सक्रिय हैं। ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। प्लेटफॉर्म और रेलवे परिसर के कोने-कोने की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें