Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरTehsil Day Addresses 110 Complaints on Ration Cards Roads Water Electricity Issues

तहसील दिवस में डीएम ने सुनी 110 समस्याएं, 55 का मौके पर निस्तारण

डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस में 110 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम ने 55 शिकायतों का निपटारा मौके पर ही किया, जबकि अन्य को 15 दिन में हल करने के आदेश दिए। बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 18 Sep 2024 11:27 AM
share Share

डीएम की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में राशन कार्ड, सड़क, चक मार्ग, पानी, बिजली, अतिक्रमण की समस्याएं उठीं। कुल 110 शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम ने 55 शिकायतों को मौके पर ही निपटा दिया। शेष को संबंधित अधिकारियों को 15 दिन में निपटाने के आदेश दिए। बैठक में ब्लॉक और जिले के अधिकांश अधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बुधवार को तहसील दिवस हुआ। इसमें पहुंचे डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ मनीष कुमार का एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार शुभांगनी ने स्वागत किया। इसके बाद डीएम, सीडीओ ने शिकायतों को सुना। राशन कार्ड, टूटी नाली, नाले, सड़क निर्माण, पेंशन, कब्जे से जमीन मुक्त कराने, गढ़ीनेगी में महिला डॉक्टर की तैनाती, राजपुर में अस्पताल खोलने, संन्यासीवाला माइनर, जोशीयान श्मशानघाट, ठाकुर मंदिर चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। डीएम ने इनमें से आधी शिकायतों पर मौके पर ही निपटाकर संबधित अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए। डीएम ने एक दिव्यांग बालिका के पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। विधायक आदेश चौहान ने डीएम से क्षेत्र के विकास, नगर में रूकी सड़कों को बनवाने को कहा। डीएम के जाने के बाद सीडीओ ने शेष शिकायतें सुनीं। संचालन एसडीएम गौरव चटवाल ने किया। यहां पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, मनोज पाल, सीओ अनुषा बडोला, डिप्टी सीएमओ एसपी सिंह, ईई विद्युत वीके सक्सेना, ईओ शाहिद अली, शिखा आर्य, एई मदन मोहन, प्रेम सहोता, अमनप्रीत, सरवन सिद्धू, नवीन अग्रवाल, डॉ. धीरेंद्र, अमन अनिरूद्व, राजेश यादव, कमरूद्दीन, राशिद, नजाकत प्रधान रहे।

ग्राम दुर्गापुर मामले में होगी रिकवरी

ग्राम दुर्गापुर बनी सड़क मामले में सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि बीडीओ को वसूली के आदेश दिए। साथ ही ग्राम सूरजपुर में ग्राम प्रधान पर लगे आरोपों की जांच बीडीओ से कराने को कहा। सीडीओ ने बताया कि वसूली होने के बाद दोषियों पर अलग से कार्रवाही होगी।

बिना बताए गायब हुआ अस्पताल का बाबू

सरकारी अस्पताल का लिपिक अरुण कुमार एक दिन की छुट्टी लेकर गया था। एक सप्ताह बाद भी वापस नहीं आया। लोगों ने उस पर शराब पीकर आने के आरोप लगाए। सीडीओ ने डिप्टी सीएमओ से कार्रवाही कर रिपोर्ट देने को कहा।

लालपुर गांव को दिसंबर तक मिलेगा पानी

ग्राम प्रधान सलामत अली ने जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना को खराब बताते हुए कहा कि ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला है। विभाग ने ओवरहेड टैंक भी नहीं बनाया है। सीडीओ ने ईई जल जीवन मिशन को दिसंबर तक ओवरहेड टैंक बनवाकर पानी देने को कहा।

डीएम ने चीनी मिल का निरीक्षण किया

डीएम तहसील दिवस में समस्याए सुनने के बाद चीनी मिल नादेही पहुंच गए। उन्होंने मिल का निरीक्षण कर अफसरों को 20 अक्तूबर तक सभी ट्रायल पूरे कर मिल को एक नवंबर तक चलाने के निर्देश दिए। भाकियू ने डीएम से स्थाई जीएम की नियुक्ति करने एवं समय से मिल चलाने की मांग की। यहां चीनी मिल के अध्यक्ष एवं एमडी भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें