Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरRevitalization of Pandit Deen Dayal Upadhyay Park Initiated After BJP Leader s Intervention

बाजपुर में पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू

बाजपुर। जर्जर हालत में पहुंच चुके पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के अब दिन बहुरने वाले हैं। इस पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिम

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 19 Sep 2024 12:58 PM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। जर्जर हालत में पहुंच चुके पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के अब दिन बहुरने वाले हैं। इस पार्क के सौंदर्यीकरण एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगाने के लिये जारी हुए बजट के बाद भी जब इस पर काम शुरू नहीं हुआ तो फिर भाजपा नेता राजेश कुमार ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी और महज 24 घंटे के भीतर ही गुरुवार को एसडीएम राकेश तिवारी के निर्देश पर पार्क में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार को एसडीएम राकेश तिवारी, भाजपा नेता राजेश कुमार ने पार्क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने पार्क के भव्य निर्माण को लेकर अधिशासी अधिकारी मनोज दास को जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पार्क के लिये पूर्व में बजट स्वीकृत हुआ था जिसको लेकर आज यहां काम शुरू हो गया है। वहीं भाजपा नेता राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनसंघ के नेता थे आज पार्टी जहां खड़ी है उन्हीं के विचारों से है ऐसे में यहां नगर पालिका पिछले 20 वर्षों से इस पार्क की उपेक्षा कर रही थी जिसको लेकर उन्होंने समय समय पर संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि इस पार्क में काम शुरू नहीं हो रहा था जिसको लेकर बीते रोज उन्होंने शहरी विकास मंत्री को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की थी और महज 24 घंटे में ही यहां काम शुरू हो गया जिससे पता चलता है कि भाजपा के मंत्री काम के प्रति कितने जागरूक हैं। इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री विकास गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान, महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट, कन्नू जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें