Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरNSS Unit of Chandrawati Tiwari College Launches Cleanliness Awareness Rally

एनएसएस छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 19 Sep 2024 11:14 AM
share Share

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली। छात्राओं ने फल विक्रेताओं को कागज की थैली बांट कर पॉलीथिन के बहिष्कार का आह्वान किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा. वन्दना सिंह एवं डा. गीता मेहरा के नेतृत्व में रैली महाविद्यालय से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस रोड, मुख्य बाजार, एमपी चौक होते हुए महाविद्यालय पहुंची। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वच्छता को अपने संस्कारों में लाने की अपील की। रैली में ज्योति गोयल, प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. पुष्पा धामा, डॉ. मंगला, डॉ.मीनाक्षी पन्त, सृष्टि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें