Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरGrand Muharram Procession Celebrated in Jasput with Devotion and Unity

जसपुर में नबी की शान में नारे लगाए

जसपुर। नगर में जुलूसे मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया। साथ ही नबी की शान में नारे लगाये गए। देश में अमन और तरक्की

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 16 Sep 2024 06:37 PM
share Share

जसपुर, संवाददाता। नगर में जुलूसे मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकाला गया। साथ ही नबी की शान में नारे लगाये गए। देश में अमन और तरक्की की दुआ के बाद लोग घरों को लौटे। सोमवार को धर्मकांटे से एक विशाल जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। लोगों ने इसमें बढ़ चढकर हिस्सा लिया। नबी की शान में कहे नारों से फिजाएं गूंज उठीं। जुलूस का लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर मिठाई बांटी। विधायक आदेश चौहान, आबिद नूरी आदि ने फूल बरसाये। नगर के विभिन्न मार्गों से निकला जुलूस उर्स मैदान में समाप्त हुआ। दुआ जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद शाने आलम मिस्बाही ने कराई। इस मौके पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, कारी शाकिर हुसैन, नसीम मेंबर, हकीम जफर, मो. यामीन, मो. नाजिम, वसीम खान, सोनू, नफीस ठेकेदार, मोनू ठेकेदार, सादिक हुसैन, डॉ.दानिश, फखरूद्दीन, आवेश, वसीम अहमद, कमरूद्दीन, सरफराज, गयास, फैजूल, रिजवान, आबिद खान, नदीम अहमद, नईम प्रधान, यूनूस चौधरी आदि शामिल रहे। वहीं, ग्राम रायपुर,राजपुर,निजामगढ़ में भी जुलूसे मोहम्मदी पूरी अकीदत के साथ निकाला गयात था प्यारे नबी को याद किया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें