Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़It is no longer easy to use free electricity in Uttarakhand strict action will be taken against theft

उत्तराखंड में फ्री की बिजली इस्तेमाल करना अब नहीं आसान, चोरी करने पर होगा सख्त ऐक्शन

  • बिजली चोरी वाले क्षेत्र चिन्हित किए जाएं। बिल जमा नहीं करने वाले लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी करते हुए बकाया की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित किया जाए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई तेज होगी। साथ ही एफआईआर भी दर्ज होगी। बिजली का बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे और कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी।

एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्ती के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि सभी डिवीजन के अधिकारी विजिलेंस टीम के साथ समन्वय बनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी वाले क्षेत्र चिन्हित किए जाएं। बिल जमा नहीं करने वाले लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी करते हुए बकाया की वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने से पहले उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित किया जाए।

ताकि उन्हें बिल जमा कराने का एक अंतिम मौका दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विद्युत भार बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें